पटना: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। अमित सुहानी को कुछ दिन पहले पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। यहां उनका ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद एडमिट करवाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है मुख्य सचिव को सिर में पिछले दिनों चोट लगी थी और माइनर इंजरी की शिकायत मिली थी। इसके बाद उनका इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जहां इनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान बताई जा रही थी।
वहीं, अब अमीर सुबहानी को बेहतर इलाज के लिए पट एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली भेजा गया है। यहां उनको जल्द ही बेहतर इलाज कर वापस बिहार भेजा जाएगा।