बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों को विकास दूत बनने को कहा है। सोमवार को मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम से रूबरू थे। पदभार ग्रहण के बाद पहले दिन उन्होंने जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों के साथ औपचारिक बातचीत की।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार के विकास व कल्याणकारी कार्यों में डीएम अपने जिले में लीड लेकर काम करें। उनको विकास का अग्रदूत बनना है। उन्होने जिलाधिकारियों को कहा कि अगले एक साल में उनके जिले में सरकार के जितने भी काम शुरू हुए हैं, उनके कार्यान्वयन में वे लीडर की भूमिका निभाएं। मुख्य सचिव ने लगभग दो दर्जन से अधिक विभागों की कार्ययोजनाओं पर जिलाधिकारियों से बातचीत की। इसमें वित्त विभाग, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभाग शामिल थे।
श्री मीणा ने कहा कि जिलाधिकारियों को इन विभागों की योजनाओं में एक साल के अंदर बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों से उनकी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी मांगी है। उन योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने विभागाध्यक्षों से योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता बरतने और उन्हें समय पर मानकों के अनुसार पूरा करने को कहा है। मुख्य सचिव ने डेंगू को लेकर चिंता जतायी और उनसे प्रभावी ढंग से निपटने को कहा।