बिहार कांग्रेस प्रभारी ने टिकट पाने के लिए गणेश परिक्रमा करने वाले नेताओं को हड़काया है. उन्होंने बिहार के नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा कि, ”2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटें मिली थी. लेकिन हम सिर्फ 19 पर जीत सके.” कृष्णा अल्लावरू ने साफ कहा कि अब ये नहीं चलेगा. सदाकत आश्रम की परिक्रमा करने वाले नेताओं को चिन्हित करेंगे, उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें टिकट देगी जो जनता की परिक्रमा करते हों, जिनका जनाधार हो.
बिहार प्रभारी ने बिहार कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद की
बिहार प्रदेश कांग्रेस OBC विभाग द्वारा पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में आयोजित ” संविधान बचाओ,बिहार बचाओ” कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस इंचार्ज ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि ओबीसी और ईबीसी का संगठन में हिस्सेदारी. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि संगठन में इस वर्ग की हिस्सेदारी में सुधार होगा. दूसरा बिंदु है विधानसभा का टिकट. राहुल जी स्पष्ट कह चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी में हर एक समाज, हर एक वर्ग की भागीदारी और हिस्सेदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि टिकट की बात करें तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं. यह सिर्फ ओबीसी और ओबीसी पर लागू नहीं होता है, हर वर्ग और हर समाज पर लागू होता है.
70 पर लड़े और 19 जीते..यही सच्चाई है
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि टिकट का मामला हिस्सेदारी से जरूर जुड़ा हुआ है, लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण है जनाधार का होना. मतलब साफ है, टिकट पार्टी की तरफ से देना और आपकी तरफ से टिकट लेना, यह पहला कदम है. टिकट लेकर जीत कर आना वह महत्वपूर्ण है. नहीं तो वही होता है जैसे 2020 के चुनाव में हुआ. हम अंदर में यह कह रहे हैं की 35 टिकट इनको दिए, 35 उनको दिया.इनमें से 9 यह जीते 10 वह जीते. यह अपनी जगह है . हकीकत यही है कि हम 70 पर लड़े और सिर्फ 19 जीते. इसके बाद बिहार में क्या हुआ.. देशभर में इस पर क्या टिप्पणी हुई, आपसे छुपी हुई नहीं है.
पार्टी आपको ढूंढ का टिकट पकड़ाएगी…
टिकट के मामले में हर वर्ग, हर तबका,हर समाज के लिए यही लाइन है. आप उनको आगे मत बढ़ाओ जो जनता के बीच नहीं रहते लेकिन सदाकत आश्रम में आकर स्वागत करते रहते हैं. उनको आगे बढ़ाओ जिनका जनाधार हो, जो जनता के बीच रहते हैं. अगर आपको परिक्रमा और परिश्रम करनी है तो फील्ड में जाकर करो, जनता की परिक्रमा करो. संगठन को मजबूत बना कर दिखाओ. मैं ऐसे लोगों को विश्वास दिलाता हूं पार्टी आपको खुद ढूंढ का टिकट पकड़ाएगी, यहां आने की जरूरत नहीं है.