एक रात में आठ हजार मेगावाट से अधिक बिजली खपत कर बिहार ने बनाया नया रिकार्ड

Nitish kumar electricity

बिहार : उमस भरी गर्मी के कारण राज्य के लोग बिजली से चलने वाले उपकरणों का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यही कारण है कि सोमवार की रात बिहार में आठ हजार मेगावाट से अधिक बिजली खपत हुई, जो अब तक का सर्वाधिक है। मौजूदा सरकार जब वर्ष 2005 में सत्ता में आई थी तो बिहार में मात्र सात सौ मेगावाट बिजली खपत होती थी। 17 वर्षों में बिहार में बिजली खपत में लगभग 12 गुना की वृद्धि हुई है।

सूबे के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बिहार में उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनियां प्रतिबद्ध हैं। विद्युत आपूर्ति की अधिकतम मांग में निरंतर वृद्धि राज्य में सर्वांगीण एवं समावेशी विकास का द्योतक है। यही कारण है कि बिहार बिजली की आपूर्ति और मांग के क्षेत्र में निरंतर नया इतिहास रच रहा है। 23 सितंबर को रात्रि 0953 बजे बिहार में बिजली आपूर्ति की अधिकतम मांग 8005 मेगावाट दर्ज की गई। विद्युत वितरण कंपनियां साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपने-अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की अधिकतम मांगों को पूरा किया।

सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बिहार के लोगों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। इस मद में चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा 15,343 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। यही कारण है कि बिहार के लोगों को उत्तरप्रदेश और बंगाल की तुलना में सस्ती दर पर बिजली मिल रही है। सस्ती बिजली मिलने से ही राज्य के सर्वांगीण विकास की दर बढ़ी है एवं विद्युत की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार ने बिजली क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 2005 में जहां बिहार में केवल 17 लाख उपभोक्ता थे, वह अब 2.07 करोड़ से अधिक हो गए हैं। प्रति व्यक्ति बिजली की खपत उस समय मात्र 70 यूनिट थी अब बढ़कर 360 यूनिट हो गई है। शहरी क्षेत्रों में 23-24 घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में 21-22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसी अवधि में कृषि फीडर की संख्या बढ़कर 935 हो गई है एवं कृषि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 4.14 लाख हो गई है।

पावर सब स्टेशन की संख्या 1250 पहुंची

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत प्रणाली के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए विद्युत उत्पादन, उपलब्धता, संचरण एवं वितरण सभी क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कार्य किया गया है। पावर सब स्टेशन 368 से बढ़कर 1250, 33 केवी एवं 11 केवी लाइन की लंबाई में तीन गुना वृद्धि हुई है। ग्रिड सब स्टेशन की संख्या जो वर्ष 2005 में 45 थी, अब 168 हो गई है। संचरण लाइन की लंबाई 5000 सर्किट किमी से 20,328 सर्किट किमी तथा संचरण प्रणाली की विद्युत निकासी क्षमता 1000 मेगावाट से 14,776 मेगावाट हो गई है।1000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.