पटना | जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि विहार सरकार ने 57,854 महिलाओं को एक दिन में सरकारी नौकरी देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश ही नहीं विदेश में भी शायद ही कोई सरकार हो जिसने आज तक ऐसा किया हो। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार महिला सशक्तीकरण के मामले में पूरे देश के लिए रोल मॉडल है। महिलाओं के समग्र विकास व सशक्तीकरण के लिए नीतीश सरकार ने जितने काम किए हैं वैसा पूरे देश में कहीं नहीं हुआ है। सीएम नीतीश कुमार के विजन से ही बिहार देश का पहला राज्य बना जहां महिलाओं को सरकारी नौकरी में सशक्त हिस्सेदारी दिलाने के लिए 35 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। सरकारी दफ्तरों में पोस्टिंग में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।