Bihar Crime News: कांग्रेस विधायक के घर में मिली युवक की लाश, शक के घेरे में आया भतीजा
बिहार के नवादा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के घर पर शनिवार शाम एक 24 वर्षीय युवक की लाश मिली है। नवादा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबरीश राहुल ने बताया कि मृत पाया गया युवक (पीयूष सिंह) विधायक नीतू सिंह का दूर का रिश्तेदार था। पुलिस को जब घर में शव मिला तो विधायक वहां मौजूद नहीं थीं।
घर के इस कमरे में मिली शव
जानकारी के मुताबिक विधायक नीतू सिंह पिछले कुछ दिनों से पटना में थीं और घटना के वक्त उनके परिवार का कोई अन्य सदस्य भी वहां नहीं था। एसपी के अनुसार, पुलिस को शाम साढ़े चार बजे विधायक के घर पर शव की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को पीयूष सिंह का शव उस कमरे में पड़ा मिला जो गोलू सिंह का था। गोली विधायक नीतू सिंह का भतीजा है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड टीमों को भी बुलाया।
नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के कांड में पुलिस अधीक्षक महोदय का आधिकारिक संस्करण
https://t.co/sY5G8PDX52#नवादा#nawadapolice @bihar_police pic.twitter.com/bUUh7EF4HR
— Nawada Police (@nawadapolice) October 28, 2023
निकल कर आया ये रिश्ता
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गोलू सिंह नीतू सिंह के देवर सुमन सिंह और कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष आभा सिंह का बेटा है। चूंकि पीयूष सिंह का भी विधायक के परिवार से संबंध था, इसलिए वह और गोलू सिंह चचेरे भाई थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीयूष सिंह शनिवार शाम 7 बजे गोलू के घर गया था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। आशंका जताई जा रही है कि पीयूष सिंह की हत्या रात में की गई है।
विधायक के घर की तलाशी
एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने विधायक नीतू सिंह के घर की भी तलाशी ली है। प्रथमदृष्ट्या पुलिस को गोलू सिंह पर संदेह है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। संदिग्ध फरार है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.