भव्य होगा बिहार दिवस समारोह, पटना और दिल्ली में दिखाई जाएगी बिहार की संस्कृति

IMG 2378IMG 2378

22 मार्च से राजधानी पटना में बिहार का 113वां स्थापना दिवस समारोह शुरू होगा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी उपस्थित रहेंगे। बिहार दिवस समारोह में एक तरफ जहां बिहार की संस्कृति के साथ ही बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थलों को थ्री डी प्रतिकृति में दिखाया जाएगा तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल और रविन्द्र भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

बिहार दिवस समारोह का आयोजन पटना के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी किया जाएगा। बिहार दिवस को लेकर दिल्ली में बिहार उत्सव 2025 का आयोजन 16 मार्च से शुरू कर दिया गया है जो कि 31 मार्च चलेगा। दिल्ली में बिहार उत्सव का आयोजन INA में स्थित दिल्ली हाट में किया जा रहा है। यह उत्सव न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि बिहार के कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों के लिए एक मंच है, जहां वे अपने पारंपरिक हुनर को देश-दुनिया के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत कार्यक्रमों के जरिए बिहार की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत किया जाएगा। यह आयोजन दर्शकों को बिहार की लोक परंपराओं से सीधे जोड़ने का प्रयास करेगा

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार भवन के रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार द्वारा किया गया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में टेक्निकल डेवलेपमेंट के डायरेक्टर शेखर आनंद डायरेक्टर उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार उत्सव केवल कला और संस्कृति का प्रदर्शन नहीं, बल्कि यह बिहार की समृद्ध विरासत को देश-दुनिया से जोड़ने का एक जीवंत मंच है। हमें विश्वास है कि यह आयोजन दिल्लीवासियों के मन में बिहार की अनूठी पहचान को और मजबूत करेगा।

whatsapp