पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को नई दिल्ली में नक्सल समस्या को लेकर आयोजित होने वाली गृह मंत्रालय की बैठक में शामिल होंगे। अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व मंत्री भाग लेंगे।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक आलोक राज एवं गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी भी शामिल होंगे।