बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी बने CISF के महानिदेशक

R s bhatti

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी उर्फ आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का डायरेक्टर जनरल (डीजी) नबना दिया गया है। उनकी नियुक्ति के संबंध में बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई। बिहार में अब नए डीजीपी की तलाश तेज हो गई है। नए डीजीपी के कार्यकाल में ही अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने के आसार हैं।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। चौधरी अभी एसएसबी के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

पहले दौर वाली कड़क छवि नहीं दिखा सके

1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आरएस भट्टी बिहार में एक कड़क छवि के लिए जाने जाते थे। उन्हें लालू प्रसाद यादव का पसंदीदा अधिकारी माना जाता है, हालांकि 2005 में बिहार में बनी एनडीए सरकार ने इन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाया तो राजद के बाहुबली सांसद (अब दिवंगत) मो. शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में इनकी अहम भूमिका रही। लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद दिसंबर 2022 में इन्हें बिहार की महागठबंधन सरकार ने बुलाकर राज्य के डीजीपी की भूमिका दी थी। डीजीपी बनते ही भट्टी ने कहा था कि अपराधियों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ना होगा, लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिखा। पटना के एसएसपी रह चुके भट्टी इस बार डीजीपी के रूप में रहते हुए भी राज्य सरकार को अपराध के मोर्चे पर विपक्ष के निशाने पर आने से नहीं रोक सके।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts