बिहार: नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 30 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

IMG 3871IMG 3871

नालंदा (बिहार): बिहार के नालंदा जिले में बुधवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इस्लामपुर थाना क्षेत्र थर्रा उठा। पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से 30 से अधिक राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।

गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस

नालंदा पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस्लामपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहिनीपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह बड्डी गांव के खंधा में अपने साथियों के साथ शराब पी रहा है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने की फायरिंग

जैसे ही अपराधियों को पुलिस की भनक लगी, उन्होंने भागने की कोशिश करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। दोनों ओर से लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान दो एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। हालांकि, अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पेशेवर अपराधी लाल बादशाह और उसके साथी शामिल

पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह के अलावा उसके अन्य साथी नीतीश कुमार, जयराम कुमार और मिथलेश कुमार उर्फ चूलिया भी शामिल थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए हिलसा अनुमंडल के दोनों डीएसपी – सुमित कुमार और गोपाल कृष्ण – मौके पर पहुंचे। आसपास के थानों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है और अपराधियों की संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी भारत सोनी ने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं।

कानून से बेखौफ अपराधी

संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह एक कुख्यात और पेशेवर अपराधी है, जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, उसे कानून का कोई डर नहीं है। यही वजह है कि उसने पुलिस की मौजूदगी में ही फायरिंग शुरू कर दी।

whatsapp