बिहार : 9 लाख रूपये के नकली गोल्ड फ्लैक बस की छत से जब्त
सीमा शुल्क द्वारा जब्त किए गए सिगरेट जांच के बाद पाई गयी नकली। एक पैसेंजर बस की छत से चार प्लास्टिक बैग में रखे 95000 स्टीक गोल्ड फ्लैक सिगरेट (9500 पॉकेट) को जब्त किया गया था। जब्त सिगरेट का अनुमानित मूल्य नौ लाख रूपये है।
सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए सिगरेट जांच के बाद नकली पाई गयी। सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 28.सितंबर 2024 को नकरडेरी, अदापुर रक्सौल रोड के समीप एक पैसेंजर बस की छत से चार प्लास्टिक बैग में रखे 95000 स्टीक गोल्ड फ्लैक सिगरेट (9500 पॉकेट) को जब्त किया गया था । जिसका कुल अनुमानित मूल्य नौ लाख रूपये है।
सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बिना किसी वैध कागजात के भारत में निर्मित सिगरेट का निर्यात के लिए जा रहा था। तत्काल अधिकारीयों के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। जाँच में नकरडेरी, अदापुर रक्सौल रोड के समीप एक पैसेंजर बस के छत पे रखे चार प्लास्टिक बैग में 95000 स्टीक गोल्ड फ्लैक सिगरेट (9500 पॉकेट) पाया गया। इन सिगरेटों के स्वामित्व के बारे में पूछने पर में किसी भी व्यक्ति ने अपना दावा पेश नहीं किया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये सभी सिगरेट बिना किसी कागजात के अवैध तरीके से निर्यात के लिए जा रहा था। जिसे सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी के अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिया गया। जब्त की गई सिगरेटों पर मेक इन आई टी सी अंकित है । तत्पशात पुनः आगे जाँच में ये सभी सिगरेट नकली पाए गए।
पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्ततालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के निर्देश पर सीमा शुल्क प्रमंडल मोतिहारी के द्वारा की गई। डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण आयुक्त ने आगे बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सकेI। इस सम्बन्ध में आयुक्त ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.