मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती रामगढ़वा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 28 पर पुलिस ने एक स्कूल बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। साथ ही बस चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप लाई जा रही है। प्राप्त सूचना पर कारर्वाई के लिए रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एनएच 28 पर नाका लगाया और जांच के दौरान एक स्कूल बस से 204 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस कारर्वाई में बस चालक को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार बस चालक की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र निवासी लालबाबू के रूप में हुई है। बरामद गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि बरामद गांजा नेपाल से लाया गया था जिसकी डिलेवरी सुगौली में की जानी थी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार चालक के बयान के आधार पर सरगना को दबोचने के लिए संबंधित ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी है।