Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को 7 नए एयरपोर्ट की सौगात, जदयू सांसद संजय झा ने ट्वीट कर बताया सरकार का प्लान

ByLuv Kush

अप्रैल 5, 2025
IMG 3114

बिहार में हवाई सेवा का विस्तार अब तेज़ी से होने लगा है। जदयू के सांसद संजय झा ने जानकारी दी है कि मोदी सरकार ने बिहार में नए एयरपोर्ट्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। यह कार्य ‘उड़ान’ योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के अंतर्गत किया जाएगा, जिसमें पूर्णिया समेत कुल 7 जगहों पर एयरपोर्ट्स विकसित किए जाएंगे।

जदयू सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रोजेक्ट इवेलुएशन कमिटी (PEC) ने बिहार में 6 नए छोटे एयरपोर्ट्स के निर्माण के लिए शुरुआती चरण में 25-25 करोड़ रुपये आवंटित करने की सिफारिश की है। इसके अलावा पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास हेतु 40 करोड़ रुपये जारी करने को भी स्वीकृति मिल गई है। इस प्रकार कुल 190 करोड़ रुपये की राशि इन सात हवाई अड्डों के विकास के लिए मंजूर दे दी गई है।

इन शहरों को मिलेगा एयरपोर्ट का तोहफा

इन 6 शहरों को 25-25 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है,  मधुबनी, वीरपुर (सुपौल),सहरसा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर ,इन जगहों  का चयन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान किया गया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को इन क्षेत्रों में एयरपोर्ट के विकास की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे |

हर क्षेत्र से अधिकतम 200 किलोमीटर के भीतर हो एयरपोर्ट

संजय झा ने यह भी बताया कि सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री ने पटना में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया था कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के दायरे में हवाई अड्डा मौजूद होना चाहिए। इससे आम नागरिकों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और किसानों व व्यापारियों को अपने उत्पाद अन्य राज्यों और देशों तक पहुँचाने में सहूलियत होगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट पर काम शुरू, टर्मिनल भवन निर्माण को मिली मंजूरी

पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य 20 फरवरी 2025 को आवंटित किया जा चुका है। इसके लिए 40 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग की गई थी, जिसे प्रोजेक्ट इवेलुएशन कमिटी ने अब मंजूर कर लिया है।

भागलपुर एयरपोर्ट पर भी चल रही चर्चा

इसके अलावा भागलपुर में भी एयरपोर्ट के विकास को लेकर राज्य सरकार ने प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर समिति में चर्चा हुई, लेकिन निर्णय लिया गया कि पहले प्रस्तावित स्थल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट आए, उसके बाद ही इस पर अगली बैठक में विचार होगा। बिहार में हवाई संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू किए जा रहे ये एयरपोर्ट्स राज्य के विकास और आम जनता की सुविधा दोनों को ही नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *