सहरसा/मधुबनी/खगड़िया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झंझारपुर, मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से बिहार को तीन नई ट्रेन सेवाओं की सौगात दी। इनमें देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है, जो सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) तक चलेगी। इसके अलावा, पिपरा-सहरसा और अलौली-सहरसा उद्घाटन स्पेशल ट्रेनें भी रवाना की गईं।
सहरसा में अमृत भारत का जोश, इंजन के साथ सेल्फी की होड़
गुरुवार दोपहर 12:23 बजे जैसे ही अमृत भारत एक्सप्रेस ने सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से रफ्तार भरी, वहां मौजूद लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पुलवामा हमले की वजह से ट्रेन को बिना सजावट के रवाना किया गया, लेकिन इसके आकर्षक लुक ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को खूब लुभाया। ट्रेन और इंजन के पास सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
इस मौके पर सहरसा में सांसद दिनेशचन्द्र यादव और रेल अधिकारियों की मौजूदगी रही।
पिपरा और अमहा में जश्न का माहौल
पिपरा (सुपौल) के अमहा स्टेशन पर पहली बार ट्रेन पहुंचने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। 11:56 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद 670 यात्रियों ने टिकट लेकर सहरसा और सुपौल की यात्रा की। लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और कहा कि यह उनका सपनों का साकार होना है।
अलौली और बिथान के लोगों का सपना भी पूरा
खगड़िया के फरकिया क्षेत्र में पहली बार ट्रेन सेवा शुरू होने पर अलौली स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल रहा। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। उन्होंने बिथान से हसनपुर सवारी गाड़ी और सहरसा से मुंबई तक ट्रेन सेवा शुरू होने को क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।