Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को केंद्रीय कोेटे से कम मिली बिजली, 10 घंटे तक कटौती, गांव और छोटे शहरों में ज्यादा परेशानी

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 10, 2023
electricity

केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण सोमवार को पूरे बिहार में बिजली संकट कायम रहा। केंद्रीय सेक्टर से मांग की तुलना में लगभग दो हजार मेगावाट बिजली कम मिली। इस कारण तीन दर्जन से अधिक ग्रिड को लोडशेडिंग में रखा गया। हालांकि शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक रही, लेकिन ग्रामीण व अर्द्धशहरी इलाकों में आठ से दस घंटे की लोडशेडिंग रही। इससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई।

बताया जाता है कि एनटीपीसी बाढ़ की यूनिट संख्या चार तकनीकी कारणों (ओवरहॉलिंग) से बंद है। वहीं, केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण बाजार से खरीदारी कर राज्य में लगभग पांच हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकी, जबकि औसत खपत छह हजार मेगावाट से अधिक है। बिजली कंपनी ने खुले बाजार से बिजली खरीदने के लिए बोली भी लगाई पर बिजली नहीं मिली। आलम यह रहा कि दो हजार मेगावाट की बोली लगाने पर कंपनी को 10 रुपये की उच्चतर दर पर भी मात्र 40 मेगावाट बिजली मिली।

कहां से कितनी बिजली

यूनिट आपूर्ति मिली

बाढ़ यूनिट चार 536 00

बाढ़ यूनिट पांच 536 346

स्टेज एक की दोनों इकाई 743 480

फरक्का पांच 146 00

फरक्का चार 308 58

कहलगांव 314 295

बरौनी थर्मल छह 110 00

बरौनी थर्मल सात 110 00

बरौनी थर्मल आठ 250 00

नवीनगर 1537 993

स्वतंत्र इकाई 130 00

(नोट बिजली आपूर्ति मेगावाट में)

कोशिश है कि बिहार को केंद्रीय सेक्टर से मांग के अनुरूप बिजली मिले। एक-दो यूनिट तकनीकी कारणों से बंद है जिसकी सूचना बिहार सरकार को है। बाकी बिजली घरों से भरपूर बिजली दी जा रही है।

-विश्वनाथ चंदन, प्रवक्ता, एनटीपीसी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *