TOP NEWS

बिहार को केंद्रीय कोेटे से कम मिली बिजली, 10 घंटे तक कटौती, गांव और छोटे शहरों में ज्यादा परेशानी

केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण सोमवार को पूरे बिहार में बिजली संकट कायम रहा। केंद्रीय सेक्टर से मांग की तुलना में लगभग दो हजार मेगावाट बिजली कम मिली। इस कारण तीन दर्जन से अधिक ग्रिड को लोडशेडिंग में रखा गया। हालांकि शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक रही, लेकिन ग्रामीण व अर्द्धशहरी इलाकों में आठ से दस घंटे की लोडशेडिंग रही। इससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई।

बताया जाता है कि एनटीपीसी बाढ़ की यूनिट संख्या चार तकनीकी कारणों (ओवरहॉलिंग) से बंद है। वहीं, केंद्रीय सेक्टर से कम बिजली मिलने के कारण बाजार से खरीदारी कर राज्य में लगभग पांच हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा सकी, जबकि औसत खपत छह हजार मेगावाट से अधिक है। बिजली कंपनी ने खुले बाजार से बिजली खरीदने के लिए बोली भी लगाई पर बिजली नहीं मिली। आलम यह रहा कि दो हजार मेगावाट की बोली लगाने पर कंपनी को 10 रुपये की उच्चतर दर पर भी मात्र 40 मेगावाट बिजली मिली।

कहां से कितनी बिजली

यूनिट आपूर्ति मिली

बाढ़ यूनिट चार 536 00

बाढ़ यूनिट पांच 536 346

स्टेज एक की दोनों इकाई 743 480

फरक्का पांच 146 00

फरक्का चार 308 58

कहलगांव 314 295

बरौनी थर्मल छह 110 00

बरौनी थर्मल सात 110 00

बरौनी थर्मल आठ 250 00

नवीनगर 1537 993

स्वतंत्र इकाई 130 00

(नोट बिजली आपूर्ति मेगावाट में)

कोशिश है कि बिहार को केंद्रीय सेक्टर से मांग के अनुरूप बिजली मिले। एक-दो यूनिट तकनीकी कारणों से बंद है जिसकी सूचना बिहार सरकार को है। बाकी बिजली घरों से भरपूर बिजली दी जा रही है।

-विश्वनाथ चंदन, प्रवक्ता, एनटीपीसी


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास