बिहार सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा 15 दिनों का विशेष अवकाश, जानें वजह

GridArt 20240718 151637195

21 जून को पूरे विश्व में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां इस अवसर पर देशभर के राज्यों के अलग-अलग भागों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. कश्मीर और कन्याकुमारी तक लोग योग के रंग में रंगे नजर आए. वहीं, इसका एक व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिला था. इन सभी के बीच योग के महत्व को समझते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

15 दोनों का विशेष अवकाश: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों को योग के लिए 15 दोनों का विशेष अवकाश देने का फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकार के इस फैसले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों को अभ्यास केंद्र में रहकर योग करना होगा. बिहार सरकार के किसी भी स्तर के कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं।

योग का करेंगे अभ्यास: बताया जा रहा कि पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के विपश्यना केंद्र में रहकर सरकारी कर्मचारी योग का अभ्यास करेंगे. यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त में आयोजित की जा रही है. इसमें 10 दिनों का आवासीय सुविधा के साथ 15 दिनों के अवकाश की सुविधा प्रदान की गई है।

इन जिलों में जाकर ले सकते लाभ: पटना के अलावा बोधगया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, चकिया और वैशाली में स्थित केंद्रों में भी जाकर कर्मचारी इसका लाभ ले सकते हैं. बिहार सरकार ने कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए यह सकारात्मक पहल की है।

योग से बढ़ेगी कार्य क्षमता: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए पहले ही घोषणा की थी. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित विपश्यना ध्यान केंद्र का उनके द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया जा चुके हैं. मुख्यमंत्री की पहल के कारण योग के माध्यम से कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकेंगे और व्यक्तित्व में भी निखार ला पाएंगे, तनाव मुक्त होकर कर्मचारी आगे काम कर सकेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.