Job Vacancy

Bihar Government Jobs : बिहार में सात दिन में निकली एक लाख बहाली, जानिए कहां कितनी वैकेंसी.

Bihar Government Jobs : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government) ने हाल के दिनों में सरकारी नौकरी (Government Job) को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं।

इन घोषणाओं को लेकर JDU काफी उत्साहित नजर आ रही है। JDU ने इस संदर्भ में अपने एक्स (पहले ट्वीटर) हैंडल से एक पोस्ट साझा की है।

वीडियो में बताया गया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में एक लाख से अधिक पदों पर बहाली होगी। इनमें सबसे अधिक 70 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी। वहीं, बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार पदों पर नियुक्ति होगी। इसके अलावे दारोगा को 1288 पदों के लिए बहाली निकाली गई है। राजस्व कर्मचारी और क्लर्क के 11,098 पदों पर नियुक्ति होगी।

बिहार में 70 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रदेश में कुल 70 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। क्लास 6 से लेकर 12 तक के स्कूल में 69 692 शिक्षकों क भर्ती होगी। इसके अलावा पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एक हजार पदों पर भी भर्ती होगी। प्राइमरी स्कूल टीचर के 18830, कक्षा 9 और 10 के लिए 18880 और छह से आठ तक के लिए 31982 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। वहीं, पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय प्लस टू विद्यालयों में शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक के एक हजार पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।

21 हजार से अधिक पदों पर सिपाही की नियुक्ति

बिहार में सिपाही पद के लिए भी बहाली निकाली गई है। बिहार पुलिस 21391 पदों पर सिपाहियों की भर्ती कर रही है। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, एक, सात और 15 अक्टूबर को दो पालियों में लिखित परीक्षा होगी।

1200 से अधिक दारोगा की नियुक्ति

21 हजार सिपाहियों की बहाली के बाद बिहार में 1288 पदों पर दारोगा की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दारोगा के 1288 पदों के लिए रोस्टर क्लियर कर दिया गया है। बहुत जल्द आयोग के स्तर पर बहाली का विज्ञापन निकाला जाएगा। 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। वहीं खेल-कूद कोटा से 13 पद भरे जाएंगे। दिसंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा कर लिया जाएगा।

राज्सव कर्मचारी के 11 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति

बिहार में राजस्व कर्मचारी और लिपिक के 11098 पदों पर नियुक्ति होगी। इसको लेकर बीपीएससी ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के तहत 11 हजार 98 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग के अधीन राजस्व कर्मचारी के 3559 पदों पर नियुक्ति होगी। पंचायती राज विभाग के अधीन पंचायत सचिव के 3532 पदों पर नियुक्ति होगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पदों पर बहाली होगी। इंटर पास सभी अभ्यर्थी 27 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास