बिहार सरकार के मंत्री सड़क हादसे में घायल, चार गार्ड्स भी हुए चोटिल; मॉर्निग वॉक के दौरान हादसा

IMG 8886

बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से निकलकर सामने आ रही है, जहां नीतीश कैबिनेट के जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। रत्नेश सदा के साथ उनके चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हुए हैं। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान यह हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने मंत्री और उनके गार्ड्स को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंत्री के सिर और पैर में चोट आई है।

सिविल सर्जन के मुताबिक, सभी को हल्की चोट थी, कोई घबराने की बात नहीं है। मंत्री रत्नेश सदा के सिर में हल्का और दाहिने पैर में चोट लगी है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंत्री ने खुद बताया कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है, कोई खास बात नहीं है।

बता दें कि नए साल के मौके पर मंत्री रत्नेश सदा 31 दिसंबर की रात ही अपने गांव पहुंचे थे। वह जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं और उनके पास मद्य निषेध जैसा अहम विभाग है।