बिहार सरकार के मंत्री का बड़ा ऐलान, पैक्सों को मिलेगा 15 लाख तक का इनाम, 1 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद

IMG 1739IMG 1739

बिहार सरकार गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने में जुट गई है। सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Adarsh PACS Incentive Scheme) के तहत सरकार अच्छा कार्य करने वाले पैक्सों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत करेगी। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी।

मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 लाख, द्वितीय पुरस्कार- 10 लाख, तृतीय पुरस्कार- 7 लाख का होगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार- 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपये का होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में सर्वश्रेष्ठ पैक्सों जल्द ही पुरस्कृत किए जाएंगे। बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति यानि खरीद का लक्ष्य रखा था। इसमें  87 प्रतिशत खरीद पूरी कर ली गई है। पैक्सों के माध्यम से 39.23 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। जिन किसानों ने पैक्स के जरिए धान बेचे हैं उन्हें 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया है।

धान के बाद सरकार अब गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी तैयार है। 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जो भी किसान गेहूं की बिक्री करना चाहते हैं उनसे उनके फसल खरीद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि फसल खरीद की पूरी प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। अब तक कुल 24 हजार 324 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। आपको बता दें कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

whatsapp