भागलपुर : आज स्थानीय चिन्मय होटल में बिहार सरकार के नगर विकास एवं विधि मंत्री नितिन नवीन ने भागलपुर नगर निगम के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर आगमी 24 फरबरी को स्थानीय हवाई अड्डे में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई।
बैठक में बोलते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बार के बजट में बिहार को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उनका आभार लाखों की संख्या में शामिल हो कर करें। इस अवसर पर मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने भी अपने विचार रखते हुए इसे ऐतिहासिक बनाने की बात कही।वार्ड पार्षद सह भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी होगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार,प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, मेयर डॉ वसुंधरा लाल,वार्ड पार्षद, डॉ प्रीति शेखर, अश्वनी जोशी मोंटी,सन्नी मिश्रा, कुमकुम द्विवेदी, अमित ट्विंकल, अनिल पासवान, संजय सिंहा, पंकज गुप्ता,भाजपा प्रवक्ता विनोद सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेई सहित कई लोग मौजूद रहे।