बिहार सरकार ने जारी की जातीय गणना की रिपोर्ट, भूमिहार 2.86%, राजपूत 3.45% जानिए अन्य जातियों की संख्या

346936jg bihar caste survey ndtv 650 650x400 02 October 23

बिहार सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. राज्‍य में अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी सबसे ज्‍यादा है. वहीं, पिछड़ा वर्ग कुल आबादी का 27.1 प्रतिशत है. बिहार जाति आधारित सर्वे में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. बिहार सरकार की इस रिपोर्ट को जल्‍द जारी करने को लेकर काफी दबाव बनाया जा रहा था. अब आखिरकार सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने ये रिपोर्ट जारी कर दी है.

बिहार अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी हो गई है. बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है.

जातीय सर्वे के मुताबिक, बिहार में अनुसूचित जाति की कुल आबादी 2 करोड़ 56 लाख 89 हजार 820 है. और कुल आबादी का ये 19.65 प्रतिशत हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति की आबादी  बिहार में  21 लाख 99 हजार 361 है. राज्‍य में सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग की है. इनकी संख्‍या 4 करोड़ 70 लाख 80 हजार 514 है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.