अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने सरकारी स्कूल की टाइमिंग को बदलने का फैसला लिया है. ताजा अपडेट के अनुसार नए टाइमिंग का बहुत जल्द ऐलान किया जाएगा. इसके बाद शिक्षकों को सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 तक स्कूल में रहना होगा.
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के पाठक द्वारा कुछ महीना पहले एक नोटिस जारी किया गया था जिसके अनुसार शिक्षकों को 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक स्कूल में रहने को कहा गया था. इस आदेश के बाद कई महिला शिक्षकों का आरोप था कि अंधेरा अधिक हो जाने के कारण उन्हें घर जाने में परेशानी होती है.
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक संपन्न होने के बाद जदयू के वरिष्ठ विधायक वीरेंद्र नारायण ने बताया कि स्कूल की टाइमिंग को लेकर नीतीश कुमार से सकारात्मक बातचीत हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा और 10 से 4 रखा जाएगा.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सभी दल के लगभग 10 से 12 मोच और विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से स्कूल की टाइमिंग को लेकर मुलाकात की थी और अपना पक्ष रखा था.