बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जैसे, जमीन के कागजात नहीं होने पर क्या करें? वंशावली कैसे तैयार करें? आदि। इन सवालों के जवाब पाने के लिए लोग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का रुख कर रहे हैं।
विभाग देगा इन सवालों का जवाब
लोगों के सवालों को देखते हुए विभाग ने 16 महत्वपूर्ण सवालों का एक सेट तैयार किया है। इन सवालों में जमीन के कागजात, सरकारी जमीन, गैर-मजरूआ जमीन, वंशावली, दाखिल-खारिज आदि सभी विषय शामिल हैं। इन सवालों के सटीक जवाबों वाली एक मार्गदर्शिका तैयार की जा रही है।
मार्गदर्शिका का प्रकाशन कब?
यह मार्गदर्शिका अगले 10 दिनों में प्रकाशित हो जाएगी। इसे विभाग की वेबसाइट, सोशल मीडिया, अंचल कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इससे लोगों को जमीन संबंधी सभी जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी। राजस्व विभाग द्वारा जारी की जाने वाली यह मार्गदर्शिका बिहार के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इससे जमीन संबंधी विवादों को कम करने में मदद मिलेगी।
समस्या का होगा समाधान
इस मार्गदर्शिका में जमीन के वैध कागजात, सरकारी जमीन पर कब्जा, गैर-मजरूआ जमीन पर निर्माण, कागजात न होने पर विकल्प, बकास्त जमीन, वंशावली तैयार करने की प्रक्रिया, दाखिल-खारिज समेत अन्य सवालों के जवाब होंगे। लोगों को जमीन संबंधी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। जिससे जमीन सर्वे में आ रही समस्याओं का समाधान होगा और लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।