बिहार सरकार का बड़ा एलान, रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां हुई खत्म; पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20230830 110657304

बिहार सरकार ने राज्य में स्कूलों को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। अब बिहार के स्कूलों में छुट्टियां घटा दी गई हैं। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को स्कूलों में सितंबर से दिसंबर तक दी जाने वाली छुट्टियों की एक नई तिथि जारी है। इसके तहत अब स्कूलों में 23 छुट्टियों की जगह केवल 11 छुट्टियां दी जाएंगी।

किन-किन छुट्टियों में किया बदलाव?

नई तालिका के अनुसार 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं दी जाएगी। हालांकि अब तक रक्षाबंधन के दिन स्कूलों में अवकाश रहता था। ठीक इसी तरह अब दुर्गा पूजा के अवसर पर 6 की जगह केवल 3 दिन का अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने दीपावली से छठ पूजा तक दी जाने वाले अवकाश में भी बदलाव किया है। इस बार 9 दिनों की छुट्टी की जगह केवल 4 दिन यानी 12 नवंबर, 15 नवंबर और 19 एवं 20 नवंबर को अवकाश मिलेगा।

शिक्षा विभाग ने बताई वजह

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी संशोधित आदेश में यह कहा गया है की प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 200 दिन और माध्यमिक विद्यालयों में  220 दिन का कार्य दिवस होना जरूरी है। मगर चुनाव, परीक्षा, त्योहार और प्राकृतिक आपदाओं के कारण विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होती है।

विभाग ने आगे कहा कि, त्योहारों के मौके पर विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में भी एकरूपता नहीं है। किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय खुले होते हैं तो किसी में बंद रहते हैं। विद्यालयों के संचालन में एकरूपता के लिए 2023 के बचे हुए दिनों में यह बदलाव किया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.