पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार के साथ खिलवाड़ एवं सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो पिछले बजट में बात आयी थी, उसी को दोहराने की बात इनलोगों ने की है। यह बजट गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बजट है। उन्होंने कहा कि इनका बजट प्रावधान कितना होगा, कोई प्रावधान नहीं है। केवल जुमला और हवाबाजी है।
उन्होंने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट ऑथिरिटी को दिया था लेकिन अबतक उसका काम शुरू नहीं हुआ है। रेल का भाड़ा महंगा होता जा रहा है, इसका कोई जिक्र नहीं। पहले रेल का अलग से बजट होता था तो कई उत्सुकता होती थी। अब तो रेल बजट को खत्म ही कर दिया गया है। कौन सी नई रेल मिलेगी, भाड़ा कम होगा या बढ़ेगी, हॉल्ट कहां बनेगा। बिहार को न कुछ मिला है और न ही ये कुछ देना चाहते हैं, केवल जुमलेबाजी है। बिहार में चुनाव आएगा तो मीठी-मीठी बातें होगी। पहले बजट में घोषणा की गई थी कि 59 हजार करोड़ का पैकेज देंगे, पहले उसका तो हिसाब दे दें, वो कहां गया। पुराने कामों को ही गिनाकर री-पैकेजिंग का काम किया है। उन्होंने केंद्रीय बजट को खोखला बजट बताया। बिहार में पलायन कैसे रुकेगा, निवेश कैसे होगा, खेती आधारित उद्योग कैसे लगेगा, ये है ही नहीं।