बिहार : ऐतिहासिक सोनपुर मेले का हुआ आगाज

Sonpur mela

छपरा/सोनपुर। ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले का बुधवार को आगाज हो गया। मेले के आगाज के साथ ही यहां कई बाजार भी सज गए। कई सजने अभी बाकी हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट, गर्म कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन के साथ-साथ घोड़ों और बैलों के बाजार का शुभारंभ हो चुका है। एक-दो दिनों बाद मेलों में विभिन्न बाजार परवान चढ़ेंगे। बुधवार तक एक हजार से अधिक घोड़े बिहार के विभिन्न हिस्सों के अलावा यूपी के कई जिलों से पहुंच चुके थे। एक से 11 लाख तक में घोड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं बैल भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। पहले दिन दो जोड़ी बैलों की बिक्री भी हुई। एक जोड़ी 60 हजार में बिकी। गर्म कपड़ों के बाजार में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से व्यापारी पहुंचे हैं। कई तो ऐसे हैं जो गर्म कपड़ों की बिक्री के लिए 50 वर्षों से मेले में आ रहे हैं। इससे पूर्व उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सोनपुर का विकास तेजी से हो रहा है। करीब 20,000 करोड़ की केंद्र व बिहार सरकार की योजना इस क्षेत्र में चल रही है। कहा कि पिछले साल मेले के दौरान 80 लाख लोग आए थे। उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा व विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे।

कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को स्नान के लिए अभी से पहलेजाघाट धाम में साधु- संतों के अलावा दर्जनों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कल्पवासियों में ज्यादातर श्रद्धालु मिथिलांचल से आए हुए हैं।साधु- संतों और श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला सिर्फ एक मेला नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और धार्मिक भावनाओं का संगम है। जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से परिपूर्ण पंडाल में लोक कला और संगीत की मधुर गूंज सुनाई देगी।

वहीं दूसरी ओर आधुनिक सुविधाओं से लैस स्विस कॉटेज और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज मेले को एक नई पहचान देंगे। सोनपुर मेला हर वर्ष लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है, जो भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यहां आते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.