बिहार: दहेज में फोर व्हीलर की मांग कर रहा था पति, नहीं मिला तो प्रेग्नेंट पत्नी की ले ली जान; हाल ही में हुई थी शादी

GridArt 20231205 091305638

HAJIPUR: वैशाली में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। संपत्ति की लालच में एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सात महीने पहले ही धूमधाम से दोनों की शादी हुई थी और महिला चार महीने की गर्भवती थी। सोमवार को महिला का शव उसके कमरे में अर्धनग्न हालत में बेड के नीचे से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। घटना वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, पातेपुर थाना स्थित महैया मालपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार की बेटी जुली कुमारी की शादी इसी साल मई महीने में मुजफ्फरपुर के छपन गांव वासी लकड़ी कारोबारी राजकुमार शाह के साथ हुई थी। बीते 21 नवंबर को जूली अपने पति राजकुमार के साथ अपने मायके आई थी और तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी। सोमवार की सुबह जब जूली और राजकुमार को उठने में देर हुई तो परिवार के लोगों को शंका हुई। परिजन जूली के कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजार देखकर उनके पैरों तले से जमीन खीसक गई।

कमरे में बेड के नीचे जूली का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था और गले पर गहरे निशान थे। परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पातेपुर थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या इसे हत्या बताया है और कहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। वारदात के बाद मृतका का पति मौके से फरार हो गया है ऐसे में परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है। मृतका के भाई उत्तम कुमार ने बताया कि आरोपी पति राजकुमार दहेज में फोर व्हिलर की मांग कर रहा था।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.