बिहार : छपरा में पिता ही अपनी बेटी के साथ करता था गंदा काम; बेटी बोली – दो साल से..
छपरा में इंसानियत के साथ-साथ घरेलू रिश्तों को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक हैवान सगे पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता बेटी ने अपनी व्यथा थाना में पदस्थापित महिला एसआई को सुनाते हुए फफक-फफक कर रो रही थी।
बेटी की माने तो उसका सगा बाप ही उसके साथ पिछले दो वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और पूरे परिवार को जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे शामिल हैं, उन्हें धमकाता रहा।
पिता की घिनौनी करतूत से आजिज आकर लिया कठोर फैसला
आखिरकार उसने घर में ही भेड़िये बाप की घिनौनी करतूत से आजिज आकर पुलिस के सामने जाने का फैसला किया। उसके बाद उसके कलयुगी बाप को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि हैवान बाप ने अपनी ही बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया है। लगातार दो वर्षों से यह सिलसिला जारी था, लेकिन दुष्कर्मी पिता को अपनी बेटी पर कभी तरस नहीं आया।
बाप की करतूत को झेलते झेलते आखिरकार मां- बेटी ने फैसला किया कि उन्हें पुलिस के सामने आना होगा। उसके बाद दोनों मुफस्सिल थाना पहुंचे। वहां, महिला हेल्प डेस्क पर तैनात एसआइ सीमा कुमारी को विस्तार से पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
मामला किया गया दर्ज
एसआई सीमा ने तत्काल इसकी जानकारी थानेदार पुनि विशाल आनंद को दिया। उसके बाद मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए हवस में अंधे बाप को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.