Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शीतलहर की चपेट में बिहार, पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, अगले 24 घंटे में राहत की उम्मीद नहीं

GridArt 20240115 134208281 jpg

इस समय पूरा बिहार शीत लहर की चपेट में है. खासतौर से पटना, गया समेत कई जिले में शीत दिवस दर्ज की गई है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सभी से घरों में ही रहने की अपील की है।

बिहार में शीत दिवस का अलर्ट

मौसम विभाग नेबिहार में सोमवार को अगले 24 घंटे के लिए भीषण शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. दरअसल हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार में कनकनाती ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश का न्यूनतम तापमान

प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर चल रही है. प्रदेश में सतही पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय, जबकि अधिकतम तापमान मोतिहारी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा तापमान

विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना और गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है. मंगलवार से प्रदेश की न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी और अगले तीन दिनों के दौरान यह दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा।

लोगों से घरों में रहने की अपील

पूरा बिहार कुहासे की चपेट में है. पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों से ठंड में पूरे एहतियात के साथ गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. वहीं खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करने और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करने की अपील की है।