Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : राज्यभर में हुई वाहनों की सघन जांच

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
Traffic bhagalpur

पटना। रविवार को छुट्टी के दिन राज्य के सभी जिलों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस महानिदेशक आलोक राज के निर्देश पर चले अभियान की निगरानी अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह ने किया।

राज्य के सभी प्रमुख सड़कों एवं चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी और वाहनों को रोककर उसकी डिक्की एवं अन्य स्थानों की जांच की गयी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, जांच का मूल उद्देश्य वाहनों से होने वाली हथियार तस्करी एवं अन्य अवैध सामान के परिवहन पर रोक लगाना था। दरअसल, डीजीपी आलोक राज ने पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर सघन जांच अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है। इसके तहत वाहन जांच, तस्करी एवं संगठित अपराध के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई, विधि-व्यवस्था को लेकर जांच एवं कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के अधिकतर मामलों में अवैध हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य के जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथियारों एवं शराब आदि की खरीद-बिक्री एवं परिवहन में वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया। पिछले दिनों कंकड़बाग से चोरी एक स्कूटी का इस्तेमाल सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हुए अपराध में इस्तेमाल का पता चला था। इसके बाद सघन वाहन जांच कराने का निर्णय लिया गया। संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों के कागजात की भी छानबीन की गई।