इंटर परीक्षा फरवरी के पहले हफ्ते में होम सेंटर नहीं बनेगा
पटना | इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है। सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों का चयन कर हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी समिति को 5 नवंबर तक भेजें। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण उनकी क्षमता के अनुसार करते हुए उनके साथ कॉलेजों व प्लस टू विद्यालयों को संबद्ध करने तथा केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति का कार्य किया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर गठित केंद्र चयन समिति की बैठक कर केंद्रों का निर्धारण करना होगा। केंद्र चयन समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होंगे जबकि एसपी, एसडीओ और जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदस्य होंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।