Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोहरे की चादर से ढका बिहार, अब शीत दिवस का भी अलर्ट. इन जिलों के लोग रहें सावधान

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2025
fog in cold scaled

पूरा बिहार इन दिनों कोहरे की सफेद चादर से ढका हुआ है. मंगलवार से अचानक हुए मौसम के इस बदलाव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. पछुआ हवा की रफ्तार धीमी होते ही कोहरे का स्तर अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते पूरा बिहार कोहरे में समा गया. उत्तर बिहार खास तौर पर हिमालय के तराई वाले जिलों में बेहद घना कोहरा देखा जा रहा है.

अब इसमें कोल्ड डे का भी तड़का लगने वाला है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार आज भी घने स्तर का कोहरा कई जिलों में देखा जा रहा है साथ ही उत्तर बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे भी रहने की संभावना है.

कोहरा और कोल्ड डे का सितम 
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार पछुआ हवा की की गति कम होने से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से उत्पन्न हुई नमी की मात्रा बिहार के वातावरण में अचानक बढ़ गयी. इससे बने कोहरे ने राज्य के अधिकतर हिस्से को अपने दायरे में ले लिया और पूरे दिन छाया रहा. आज यानी 23 जनवरी को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. पूरे बिहार में कोहरा ही कोहरा जबकि 05 जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति रहने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के उत्तर और पूर्वी भागों का अधिकतम तापमान सामान्य से कम बने रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *