Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नीतीश कुमार के राज में बर्बाद हो रहा बिहार, पीएम उम्मीदवार पर भी सम्राट चौधरी ऐसा बोल गए…

BySumit ZaaDav

सितम्बर 24, 2023
GridArt 20230825 154039744

बिहार में सियासी सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. यही कारण है कि प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार और सीएम नीतीश कुमार को लेकर हमलावर होती जा रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार से एनडीए से अलग होने सहित सूबे में विधि व्यवस्था, शिक्षक नियोजन का मामला व अन्य मुद्दों को लेकर सवाल खड़ा किया है।

शिक्षकों के मसले पर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए इस बात की वकालत की है कि शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. वहीं उन्होंने पूछा कि जिस तरह आपने एनडीए को छोड़ा, तो लोगों को लगा की आप गठबंधन से पीएम को उम्मीदवार होंगे और आपने कहा भी था, लेकिन अब क्या हो गया. अब कुछ हुआ ही नहीं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने कहा था कि हम इसलिए एनडीए छोड़ रहे है कि मुझे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाएगा, उन्हें पीएम पद का सपना दिखाया गया था. आज उस सपने का क्या हुआ? मैं तो नीतीश बाबू से पूछूंगा की आपको गठबंधन के लोग पीएम पद का उम्मीदवार बना रहे है या नहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *