Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार को मिलने जा रही दूसरी अमृत भारत ट्रेन सेवा, PM मोदी 24 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

ByLuv Kush

अप्रैल 22, 2025
IMG 3664

बिहार को आधुनिक रेल कनेक्टिविटी की दिशा में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली गैर-वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह जानकारी रेलवे बोर्ड ने सोमवार को दी।

बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन

यह ट्रेन देश की तीसरी अमृत भारत सेवा और बिहार के लिए दूसरी ट्रेन होगी। इससे पहले दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार मार्ग पर पहली ट्रेन बिहार को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ रही है। दूसरी ट्रेन मालदा टाउन (पश्चिम बंगाल) से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (कर्नाटक) के बीच चलाई जा रही है।

प्रमुख स्टेशन और तकनीक से लैस सेवा

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा,

“सहरसा-मधुबनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सेवा तीसरा मार्ग है और बिहार के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन सेवा होगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को करेंगे।”

इस मार्ग पर हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और भुसावल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल होंगे।

सस्ती यात्रा, शानदार सुविधा – टिकट सिर्फ ₹450

अमृत भारत ट्रेनें खासतौर पर मध्यम वर्ग और अंत्योदय वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं। इन ट्रेनों की सबसे खास बात है – कम किराया और बेहतर सुविधा।

रेलवे के मुताबिक, लगभग 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए टिकट की कीमत मात्र ₹450 होगी।

तेज रफ्तार और पुश-एंड-पुल तकनीक

इस नई ट्रेन में पुश-एंड-पुल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, यानी ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगे होंगे जिससे इसे 130 किमी/घंटा तक की रफ्तार से चलाया जा सकेगा। इस ट्रेन के कोच इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में तैयार किए गए हैं।

रेल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

बिहार से मुंबई जैसे महानगर तक सीधी और सस्ती रेल सेवा शुरू होने से राज्य के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। खासकर मजदूर, छात्र और निम्न आय वर्ग के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *