बिहार में एक तरफ सर्द पछुआ हवा का कहर तो दूसरी तरफ घने कोहरे की मार है। जिससे बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। सर्द पछुआ हवा और घने कोहरे के कारण बिहार में तापमान 2 से 4 डिग्री गिरने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी मात्र 50 से 150 मीटर तक सीमित हो गई है।
बिहार में शीत लहर चलने के कारण मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार की राजधानी पटना सहित कई क्षेत्रों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। शीत लहर के कारण बिहार में 9 जनवरी का दिन सबसे ठंड रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, बिहार में 10 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है। फिलहाल अभी कुछ दिन मौसम साफ होने के आसार बहुत कम नजर आ रहे है। वहीं सभी जिलों में सुबह के समय और रात में घना कुहासा छाया रहने पूर्वानुमान है।