महंगाई-अपराध और बेरोजगारी में बिहार सबसे आगे…’, तेजस्वी ने CM से पूछे कड़े सवाल
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने आंकड़ा जारी कर दावा किया है कि देश में सबसे ज्यादा महंगाई, बेरोजगारी और अपराध बिहार में है। जबकि नीति आयोग के सत्तत विकास सूचकांक में बिहार सबसे नीचे है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि महंगाई के मामले में बिहार देश में शीर्ष पर है। देश में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी बिहार में ही है, जबकि अपराध के मामले में तो बिहार पहले से ही सबसे आगे है।
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक में बिहार सबसे कम है. देश में आय में सबसे कम बिहार है। गरीबी उन्मूलन में सबसे कम बिहार है। भूखमरी से मुक्ति में सबसे कम बिहार ही है। उन्होंने आगे लिखा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और लैंगिक समानता में सबसे कम बिहार है। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
इसके आगे नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि 20 साल से ज्यादा समय से बिहार में बीजेपी-एनडीए की सरकार है। 1𝟎 वर्षों से केंद्र में इनकी डबल इंजन सरकार है। हमारे बीच के 𝟏𝟕 महीनों के सेवाकाल में ही नौकरी-रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में रिकॉर्डतोड़ नियुक्तियां एवं अप्रत्याशित विकास कार्य हुए। लगभग दो दशक बाद भी आखिर और कब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी दूसरों के ऊपर दोष मढ़कर अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.