Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा इसलिए पैर छूना पड़ रहा’, बढ़ते अपराध पर तेज प्रताप ने मांगा जवाब

GridArt 20240722 152554395 jpg

राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार में बढ़ते अपराध पर जवाब मांगा है. उन्होंने मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर बिहार सरकार से जवाब मांगा है. कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से समाप्त हो गया है. अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार से जुड़ी यादें को दोहराया।

‘पैर छूने पर उठाया सवाल’: तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का पैर छूने को लेकर सवाल उठाया और उसका जवाब भी दिया. उन्होंने इसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी बताएं कि उन्होंने किसी का पैर क्यों छूआ. कहा कि उनसे बिहार नहीं संभल रहा है।

“मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. हाल ही दिनों में किस तरह से मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गयी. अभी तक अपराधी खुलेआम घूम रहा है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरे तरीके से फेल हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार बताएं कि क्यों किसी का पैर छूते हैं. उनसे बिहार नहीं संभल रहा इसलिए जाकर पैर छूना पड़ता है.” -तेज प्रताप यादव, राजद विधायक

तेज प्रताप ने ऐसा क्यों कहा? नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ ली थी. इससे पहले 7 जून को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने का समर्थन किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूने का प्रयास किया था हालांकि पीएम ने उनका हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने नीतीश कुमार पर खूब कटाक्ष किया था. अब तेज प्रताप यादव ने पुरानी बातों को याद करते हुए इसका कारण बताया है।

नीतीश सरकार को घेरने की तैयारीः सोमवार को तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा मानसून सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध पर निशाना साधा. कहा कि महागठबंधन के नेता सदन में नीतीश सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।