‘नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार, इस्तीफा देकर करवाएं इलाज’ : सम्राट चौधरी

GridArt 20231121 214947453GridArt 20231121 214947453

पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरीने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बहुत पहले से ही कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है. जिस तरह से बालू माफिया, दारू माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिस तरह से हत्याओं का दौर जारी है, कहीं न कहीं इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल रहा है।

‘हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. निश्चित तौर पर उन्हें आराम करनी चाहिए. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. इससे लग रहा है कि सत्ता के संरक्षण में अपराध बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मूक दर्शन बने हुए हैं.”- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

नीतीश इस्तीफा देकर इलाज करवाएं’: महागठबंधन सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश की सरकार में जो लोग उनके साथ हैं, वह नहीं चाहते हैं कि बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक रहे. यह बात मुख्यमंत्री भी जान रहे हैं. लेकिन जानबूझकर इस तरह की स्थिति बिहार में बनायी जा रही है. लोग वर्तमान सरकार से पूरी तरह से ऊब चुके हैं. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसी स्थिति में इस्तीफा दे देना चाहिए।

नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार’ : सम्राट चौधरी ने साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार बीमार हो गए हैं. उनकी पार्टी के लोग और वो शुरू से सलाह दे रहे हैं कि बीमार आदमी का इलाज होना जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले इस्तीफा देकर अपना इलाज करवाएं, उसके बाद जो होगा वह देखा जाएगा. फिलहाल बिहार की स्थिति और बद से बदतर होती चली जा रही है. इसके जिम्मेदार अगर कोई है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

नीतीश कुमार को यह बात समझना चाहिए हम अभी भी उनके पैर पकड़ के उनसे अर्ज कर रहे हैं कि अगर वह बिहार को ठीक-ठाक देखना चाहते हैं तो वह इस्तीफा दे दें. सबसे पहले अपना इलाज करवा लें.”- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp