Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘नीतीश कुमार की जागीर नहीं बिहार, तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपें सीएम’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला

GridArt 20230614 133556905

पटना: ‘जन सुराज’ के संस्थापक और चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मंगलवार को जोरदार कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश का पीएम बनना तो दूर, बिहार का सीएम बने रहने पर भी अब संकट है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश को सलाह दी है कि ‘वे तेजस्वी यादव को अभी ही बिहार का सीएम बना दें, ताकि 2025 तक तेजस्वी यादव को तीन साल तक काम करने का मौका मिल जाए। राज्य की जनता उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वोट दे सकें।’

झूठे वादे कर जनता से वोट लेना इनकी फितरत: पीके

पीके ने कहा कि ‘तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर हमारी सरकार जब बनेगी तो पहली कलम से 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘तेजस्वी यादव पिछले 6 महीने से सरकार में है। राज्य के उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। मैं पूछता हूं कि उनके 10 लाख नौकरी वाले वादे का क्या हुआ।’ उन्होंने कहा कि झूठे वादे करना और उन झूठे वादों के जरिए लोगों से वोट लेना इनकी फितरत है।

नीतीश का PM बनना तो दूर, CM बने रहने पर भी संकट: प्रशांत किशोर

वहीं प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि ‘2020 के चुनावों के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है, न कि जदयू।’ प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ‘बिहार कोई नीतीश कुमार की जागीर नहीं है, जिसको अपना चेहरा बनाना है, बना दें।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की चर्चा मुझे कहीं नहीं सुनाई दे रही है। उनकी विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी हो चुकी है कि उनका पीएम बनना तो दूर उनके बिहार का सीएम बने रहने पर भी संकट है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *