केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने केन्द्र सरकार की ओर से बिहटा एयरपोर्ट की स्वीकृति मिलने पर बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट ने बिहार के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पटना के निकट बिहटा में नए सिविल एन्क्लेव के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1413 करोड़ है। इसमें प्रस्तावित नया एयरपोर्ट एकीकृत टर्मिनल भवन 66,000 वर्ग मीटर में फैला होगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं, जिनके नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह परियोजना राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने और विकास की गति को और तेज करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पीएम के मन में बिहार को लेकर विशेष लगाव है। वे बिहार के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। बजट में बिहार को विशेष सहायता दी गई। इसके बाद अब बिहटा एयरपोर्ट के लिए कैबिनेट ने राशि जारी कर दी है। बिहटा में एयरपोर्ट बनने से पटना के बाहरी हिस्से का भरपूर विकास होगा। साथ ही लोगों को आने-जाने में भी सुविधा होगी।