बिहार : जेई ने तलवार से काटकर चचेरी भाभी की कर दी हत्या

Crime Scene MurderCrime Scene Murder

बेतिया। गोपालगंज में बिजली विभाग में जेई पद पर कार्यरत सिरिसिया थाना के तुरहापट्टी वार्ड एक निवासी मनीर अंसारी ने अपनी चचेरी भाभी सहलोदा खातून (50) की तलवार से काटकर हत्या कर दी।

घटना सोमवार सुबह 6.30 बजे की है। वारदात के बाद आरोपी मनीर अंसारी ने कुमारबाग थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि सहलोदा खातून की हत्या पड़ोसी मनीर अहमद ने कर दी है। मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है। जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सहलोदा के पति आलमगीर अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी दरवाजे पर मुज का डलिया बिन रही थी। इसी दौरान मनीर घर की चहारदीवारी फांदकर कर आया और तलवार से सहलोदा पर हमला कर दिया। तुरहापट्टी वार्ड एक निवासी सहलोदा खातून की हत्या के बाद जेई मनीर अंसारी कुमारबाग थाना पहुंच गया। एक सिपाही के पूछने पर कहा कि मुझे थानाध्यक्ष से मिलना है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp