बिहार विधान परिषद की कार्यवाही आज से शुरू, राजद MLC कारी सोहैब दो दिनों के लिए निष्काषित
बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। इसके बाद बिहार विधान परिषद में अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा गया है। द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी 2024 25 में प्रस्तावित 32506.90 करोड़ का प्रस्ताव है। राबड़ी देवी भी सदन में मौजूद हैं। यह सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस बीच अब खबर यह है कि विधान परिषद के अंदर राजद MLC कारी सोहैब को दो दिनों के लिए निष्काषित कर दिया गया है।
दरअसल, मानसून सत्र के दौरान ही इस बात का निर्णय हो गया था कि राजद के एमएलसी कारी सोहैब शीतकालीन सत्र में दो दिनों के लिए निष्कासित रहेंगे। विधान परिषद् की आचार समिति ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी। उसके बाद उपसभापति रामवचन ने उनकी सदस्यता रद्द करने के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी। आरजेडी एमएलसी कारी सोहैब ने सदन में कही बातों के लिए माफी मांग ली थी। इसके बाद कारी सोहैब को शीतकालीन सत्र में दो दिनों के लिए निलंबित किया गया था।
मालूम हो कि, बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मिमिक्री कर मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। मामला बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के समय नीतीश कुमार के साथ सदन में दुर्व्यवहार से जुड़ा था। इसी मामले में राजद सदस्य कारी सोहैब को अगले सत्र के लिए शुरुआती 2 दिन के लिए निलंबित किया गया था।
गौरतलब हो कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नकल करने का आरोप में आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता रद्द कर दी गई। इस साल की शुरुआत में सदन में अभद्र व्यवहार करने की घटना को लेकर विधान परिषद में प्रस्ताव पेश किया गया था। उसके बाद सदन ने सुनील कुमार सिंह के निष्कासन के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया था। सुनील कुमार सिंह के साथ ही आरजेडी विधान परिषद के एक अन्य सदस्य (एमएलसी) मोहम्मद कारी सोहैब को भी दो दिनों के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सोहैब ने जांच के दौरान अपने किए पर खेद जताया था, जबकि सिंह ने अपनी बात नहीं मानी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.