उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के कार्यकाल में बिहार ने बनाया रिकार्ड…..1 लाख 81 हजार cr के MOU पर हस्ताक्षर
बिहार के उद्योग सह पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज दावा किया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के द्वारा बिहार ने औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 1लाख 81 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योग के क्षेत्र में विकास को लेकर लगातार काम कर रही है। उद्योग विभाग की टीम ने विभिन्न शहरों में जाकर बिहार की बदली स्थित और यहां के आधरभूत संरचनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी दी। बिहार की औद्योगिक नीति आकर्षक हैं। कई शहरों से होते हुए यह यात्रा दिल्ली पहंची जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए । इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ और डबल इंजन की सरकार ने इस क्षेत्र में काम किया।
उन्होंने कहा कि जहां भी हम गए वहां यही प्रश्न उठा कि बिहार क्यों? और हमने कहा कि बिहार क्यों नहीं? बिहार अपने आप मे बहुत बड़ा बाजार है।यहां कि जो भौगोलिक स्थिति है वह अलग है। कई देशों और प्रदेशों से उनकी कनेक्टिविटी है। सभी निवेशकों ने बिहार में अपनी रुचि दिखाई है। बिहार सरकार उनके साथ खड़ा रहेगी , इसका भी भरोसा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 423 एमओयू साइन किये गए हैं। इन सभी का कार्यान्वयन को सरजमी पर लाना भी बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि हम अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि निवेशकों को सारी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में 9000 एकड़ से ज्यादा जमीन प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। आने वाले समय मे बड़े लैंड बैंक की भी तैयारी है। बिहार में भी स्पेशल इकोनॉमिक जोन मिला हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार भी अब निवेशकों की पसंद बन रहा है और इसकी चर्चा हो रही है। बिहार में भी उद्योग आ सकते हैं। यह बिहार की बड़ी उड़ान है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए न केवल काम करने के अवसर आएंगे बल्कि स्वरोजगार के भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा बिहार बिजनेस कनेक्ट सफल रहा और बिहार की चर्चा आज देश में हो रही है और उद्योग के क्षेत्र में हम तेजी से कदम बढ़ा दिए है।
इस प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, संतोष पाठक, सरोज रंजन पटेल,, मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु , अरविन्द कुमार, सूरज पांडे उपस्थित रहे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.