सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पवई निवासी 48 वर्षीय पप्पू सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह की बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पप्पू सिंह कहीं बाहर से गांव आ रहे थे। इसी दौरान गांव पहुंचने से पहले पोखर के पूर्वी किनारे पर पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पप्पू के शरीर में तीन गोलियां लगीं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद अपराधी भाग निकले। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर गांव के ही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गांव पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पप्पू सिंह मोजा बेचने का कार्य करने के अलावा खेती-बाड़ी करता था।