बिहार के वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पतालले जाया गया है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के सीने में तेज दर्द होने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होते ही तेज प्रताप को आनन-फानन में पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम तेज प्रताप यादव अपने आवास पर थे। इसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ। दर्द ज्यादा होता देख उन्हें पास के ही कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल में ले जाया गया हैं। बताया जाता है कि जिस वक्त तेज प्रताप की तबीयत खराब हुई, उसे देखते हुए यही अस्पताल करीब था।
अस्पताल के डॉक्टर विकास की ओर से तेज प्रताप की हेल्थ को लेकर सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। अभी उनको निगरानी में रखा गया है। हालांकि अस्पताल के अंदर से तेज प्रताप यादव का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई देता है कि तेज प्रताप यादव अस्पताल के बेड पर लेटे हैं। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान डॉक्टर उसने कुछ पूछ भी रहे हैं।