पटना: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता का फेसबुक अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने नीतीश सरकार में मंत्री आलोक मेहता के फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके ही नाम की फेक फेसबुक आईडी से परिचितों से रुपये मांगने शुरू कर दिए।
दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मंत्री आलोक मेहता के करीबी लोगों में से एक दलसिंहसराय के राज दीपक को मंत्री की फेक ID से मैसेंजर पर मैसेज भेज कर रुपये की डिमांड की गई। उन्होंने जब मंत्री से बात की तो मामला फेक निकला। तब जाकर ये मामला प्रकाश में आया।
इस पूरे कांड पर मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल पटना को सूचना दी है। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंत्री ने कहा कि हम लोगों से भी अपील करते है कि इस तरह के मैसेज पर किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें।