बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर 15 वर्षीय किशोरी की दवा खिलाने के बाद मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, ममेरे बहनोई ने गर्भपात की दवा खिला दी।
इसके बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई। दो दिनों तक जीएमसीएच में रखा, उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पैसे खत्म होने पर वहां से परिजन उसे घर लेकर चले गये। मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद आवेदन देने की बात कही है। मुख्य आरोपी घर छोड़कर फरार है।
जीएमसीएच में पोस्टर्माटम कराने पहुंचे लड़की के माता-पिता ने बताया कि हमलोग मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। मेरी लड़की ने चार दिन पहले मां को बताया कि उसे रक्तस्राव हो रहा है। पूछने पर लड़की ने बताया कि चार माह पहले वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान ममेरा बहनोई उसे चापाकल के पास पकड़ लिया। उसे जबरन अपने घर ले गया। वहां ले जाकर दुष्कर्म किया। डर के मारे उसने यह बात छिपा ली। समय बीतने पर उसे गर्भ ठहरने का पता चला। इसकी जानकारी बहनोई को हुई तो उसने चार दिन पूर्व नाबालिग को गर्भपात की दवा खिला दी।
अत्यधिक रक्तस्राव होने पर परिजन उसे लेकर 12 नवंबर को जीएमसीएच पहुंचे। वहां दो दिनों तक इलाज हुआ। इसी दौरान परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये। पैसा खत्म होने पर परिजन उसे लेकर घर चले चले गये। मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। रात 11 बजे परिजनों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष व 112 की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी, लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो गया।