बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना में एक गैंगरेप की घटना के 5 महीने बाद मामले की FIR दर्ज कराई गई है। दरअसल, आरोप है कि मामला पहले पंचायत में ले जाया गया और पीड़िता के परिजनों को थाना जाने से भी रोका गया। अब जब थाने में मामला पहुंचा तब पुलिस जांच में जुट गई है।
20 अगस्त 2023 की घटना
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अहियापुर थाना में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मां के सामने एक स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि पिछले साल 20 अगस्त को पीड़िता अपनी मां के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी, तभी आरोपियों ने चाकू दिखाकर दोनों को लीची के बगीचे में ले गए, जहां मां को लीची के पेड़ से बांध दिया और बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
गांव से निकालने की दी धमकी
घटना के बाद आरोपियों ने गांव में पंचायत करने की बात कर पीड़िता को थाना जाने से रोक दिया। यह धमकी भी दी गई कि अगर थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को गांव से निकाल दिया जाएगा।
अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर गैंगरेप के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत करने वालों को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।