बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक परिवार के मेंबर ने ही अपनी घर की बच्ची के साथ खुद का रिश्ता कलंकित कर डाला है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में इस घटना के आरोपी की चर्चा हो रही है और उसे उचित सजा देने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर खुद के कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में 14 वर्षीय नाबालिक लड़की से पड़ोस के चाचा ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला सामने आते ही आरोपी 50 वर्षीय देवनारायण मालाकार को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जाता है 25 नवंबर की शाम आरोपी देवनारायण मालाकार ने लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर बुला लिया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं, काफी देर बाद जब लड़की घर नहीं लौटी तो मां खोजते हुए आरोपी के घर गयी तो लड़की और आरोपी अपने घर के कमरे से निकल रही थी। लड़की ने अपने मां को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार ने 26 नवंबर को इसकी शिकायत वीरपुर थाना पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके साथ ही पीड़ित लड़की और आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लायी है जहां दोनों का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पांच बच्चे के पिता है, और गांव में ही ड्राइवर का काम करता है। वही नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है लड़की थोड़ी सुस्त है जिस वजह से आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। लड़की के शरीर पर नाखुन के ज़ख्म के भी निशान हैं।
उधर, इस घटना को लेकर पुलिस ने रेप और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि आरोपी अपने आप को निर्दोष बताते हुए गलत फंसाने की बात कही है। इधर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल जांच कराया जा रहा है। पीड़िता और आरोपी का घर आसपास में ही है। परिजन के द्वारा लिखित आवेदन थाना में दिया गया है। इस आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है।