Bihar New Airport : बिहार में अगले साल शुरू हो रही हैं एक और एयरपोर्ट
बिहार के पूर्णिया जिले की वासियों को जल्द ही हवाई यात्रा करने का आनंद मिलने वाला है। इसकी जानकारी के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मीडिया को संबोधित करते हुए प्रेसवार्ता में दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार एयरलाइन कंपनी को 3 साल के लिए हर्जाना भी देगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति एक दिन हवाई जहाज की यात्रा करें। इसी को लेकर उड़ान योजना के तहत सरकार के द्वारा एयरलाइन कंपनी को 3 सालों तक क्षतिपूर्ति दी जाती है। उन्होंने पटना के सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए। यह जानकारी साथ की उन्होंने यह भी बताया कि मैं भारत संकल्प यात्रा को लेकर पूर्णिया कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं।
उन्होंने कहा हमारी सरकार के द्वारा एनएच एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। जिससे लोगों को काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें पीएम जन धन योजना पीएम सुरक्षा योजना पीएम आवास योजना और किसान योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि 2047 तक हम विश्व में सबसे बड़ी शक्ति बनेंगे। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की जा चुकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.